नई दिल्ली: राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपनी बात रखते-रखते आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भाुवक हो गए और फूट फूट कर रोने लगे। आम आदमी पार्टी (आप) में जारी विवाद थमने का नाम ही ले रहा है। आप में भयंकर घमासान के बीच शनिवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को निकाल दिया गया।
बैठक के दौरान केजरीवाल बोले, आम आदमी पार्टी को मैंने शुगर का मरीज होने के बाद भी 13 दिन के अनशन के बाद खड़ा किया है, मैं पार्टी को बर्बाद नहीं होने दूंगा। अब आप लोग तय करें कि पार्टी ये लोग चलाएं या फिर कोई और। आप संयोजक ने कहा कि मैं इन लोगों के साथ काम नहीं कर सकता। यह कहते-कहते केजरीवाल रोते हुए बैठक से चले गए।
फूट फूट कर रोने लगे केजरीवाल!
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय