भोपाल : नगरीय विकास तथा आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए सभी के लिए सुख, शांति और विकास की मंग-कामना की है। श्री सिंह ने कहा कि दीपावली समृद्धि तथा प्रकाश का प्रतीक है। यह पर्व इस बात को रेखांकित करता है कि एक नन्हा-सा दीपक भी अंधकार के विरुद्ध रोशनी के प्रसार का सशक्त माध्यम है। श्री सिंह ने अपील की कि प्रदेशवासी पर्व के उल्लास के बीच भी कोरोना से जुड़ी सभी सावधानियों का पालन अनिवार्य रूप से करें।