दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी जबकि श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा गेंदबाजी में नंबर एक पर पहुंच गये हैं। आजम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में अब तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। बाबर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को पीछे छोड़ते हुए टी20 रैंकिंग में नंबर एक स्थान बनाया है। आजम ने पिछली चार पारियों में 124.52 की स्ट्राइक रेट और 66 की औसत से 198 रन बनाए हैं। पिछले सप्ताह की रैंकिंग में वह दूसरे नंबर पर थे। बाबर ने 14 अंक की बढ़त ली और डेविड मलान को पीछे छोड़ दिया। मलान 831 से 798 पर खिसक गये। वहीं जेसन रॉय 14वें, डेविड मिलर छह पायदान के लाभ से 33वें और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 35 पायदान के फायदे से 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आजम केवल टी20 ही नहीं, बल्कि एकदिवसीय रैकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वह पहले से ही आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर है। एकदिवसीय रैंकिंग में आजम के 873 अंक हैं जबकि कोहली और रोहित शर्मा के क्रमश: 844 और 813 अंक है।
आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के हसरंगा नंबर एक पर पहुंच गये हैं। हसरंगा एक कैलेंडर वर्ष में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वह टी20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं और 14 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 3 विकेट है। उनका इकॉनमी रेट 5.04 है, जो इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन है। हसरंगा के टी20 रैंकिंग में 776 अंक हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर 770 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी हैं और तीसरे नंबर पर 730 अंक के साथ इंग्लैंड के आदिल राशिद हैं। आईसीसी टी20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी 271 अंक के साथ पहले नंबर पर है।
आईसीसी रैंकिंग में आजम और हसरंगा शीर्ष पर पहुंचे
आपके विचार
पाठको की राय