टी20 विश्व कप 2021 का 32वां मैच न्यूजीलैंड और स्काटलैंड के बीच अब से कुछ देर में दुबई में होना है। न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबला अहम है, जबकि स्काटलैंड के पास भी अभी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। स्काटलैंड की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया
टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका डैरिल मिचेल के रूप में लगा जब 12 रन बनाकर वह शरीफ की गेंद पर lbw होकर वापस लौटे। कप्तान केन विलियमसन को बिना खाता खोले उन्होंने विकेट के पीछे कैच करवाया। इसके बाद स्टार बल्लेबाज डेवोन कान्वे भी 1 रन बना कर विकेट के पीछे क्रास को मार्क वाट की गेंद पर कैच देकर आउट हुए।