मुंबई : मॉडल से अभिनेता बने शावर अली कल शादी के बंधन में बंध गए। शावर अली ने अपनी गर्लफ्रैंड मारसेला आयशा के साथ मुंबई में हुए एक निजी शादी समारोह में निकाह कर लिया। बता दें कि मारसेला आयशा एक मॉडल के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं।
 
इस वेडिंग सेरेमनी में शावर के करीबी फैमिली मेंबर्स और दोस्त मौजूद थें। जिनमें मॉडल्स जुल्फी सैय्यद और प्रवीण सिरोही,डिज़ाइनर आसिफ शाह और व्यवसायी वाहिद अली शाह का नाम खासतौर पर शामिल हैं।
 
शावर अली ने बताया कि वो जल्द ही एक ग्रैन्ड वॉश होस्ट करेंगे। अगले 20 दिनों में वह अपने नेटिव प्लेस भोपाल में मैरिज फंक्शन अरेंज करेंगे। इसके बाद मुंबई में एक पार्टी दी जाएगी,जिसमें इंडस्ट्री के लोगों को इन्वाइट किया जाएगा।
 
गौरतलब है कि मॉडल और अभिनेता शावर अली कई फिल्में के जरिए अपनी पहचान बना चुके हैं। जिनमें हवस,असंभव,फरेब,ओम शांति ओम,रनवे,गोलीमार और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी फिल्मों के नाम शुमार है।