बिहार |के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर के कुसहर गांव में एक के बाद एक, चार लोगों के मरने और कई लोगों के बीमार होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने जहरीली शराब का सेवन किया था। घटना के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंच चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में कैंप कर रही है। कई बीमार लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मरने वालों में से एक के स्वजनों ने बताया कि वह नियमित रूप से शराब का सेवन करता था। मंगलवार को आधी रात के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तीन की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि इस घटना में बीमार तीन लोगों की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
शराब पीकर अपने घरों को पहुंचे थे मरने वाले सभी लोग
बताया जाता है कि महमदपुर गांव तथा कुछ दूरी पर स्थित कुसहर गांव के कुछ लोग एक साथ बैठ कर शराब पीने के बाद मंगलवार की रात अपने घर पहुंचे। देर रात इन लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी तथा एक-एक कर महमदपुर गांव निवासी संतोष साहू, छोटेलाल सोनी तथा कुसहर गांव निवासी धर्मेंद्र राम की मौत हो गई। बीमार लोगों को उनके स्वजनों ने मोतिहारी के अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के क्रम में मोतिहारी में भर्ती महमदपुर गांव निवासी छोटेलाल प्रसाद की भी मौत हो गई। जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। वही, कुसहर गांव निवासी भोला राम की आंख की रोशनी चली गई है।
गोपालगंज के डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी। उन्होंने कहा कि गांव में एक व्यक्ति की मौत स्वभाविक तौर पर हुई है। दो लोगों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि बीमार लोगों के इलाज के लिए मेडिकल टीम तैनात की गई है। आपको बता दें कि पहले भी हाल के महीनों में ऐसी घटनाएं गोपालगंज जिले में हो चुकी हैं। बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मुजफ्फरपुर, वैशाली, रोहतास, सिवान, नवादा, पश्चिम चंपारण सहित कई जिलों में जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आते रहे हैं।