नई दिल्ली : कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के विचार को ‘निजी विचार’ करार दिया जिसमें सिंह ने सोनिया गांधी के अध्यक्ष और राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बने रहने और इस दौरान उनके सब कुछ सीख जाने की बात कही थी।
सिंधिया ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘यह उनका निजी विचार हो सकता है। वह निजी विचार के तौर पर ऐसा कह सकते हैं।’ यह पूछने पर कि क्या यह राहुल के नेतृत्व पर सिंह के विश्वास की कमी को नहीं दिखाता है तो सिंधिया ने कहा, ‘मैं इससे सहमत नहीं हूं। उनमें नेतृत्व के सभी गुण हैं। उन्हें लागू करने के कई विचार हैं.. हम ब्लूप्रिंट के साथ उनके सामने आने का इंतजार करें।’
लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ने राहुल की गैर मौजूदगी की आलोचना को भी खारिज कर दिया और कहा कि वह अब भी पार्टी के आंदोलनों का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें हाल में जंतर..मंतर पर भूमि अध्यादेश के खिलाफ आंदोलन भी शामिल है।