इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया पर अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले वॉन अपनी टीम इंग्लैंड की तारीफ करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे मौके बेहद कम देखने को मिलते हैं, जहां वॉन किसी अन्य टीम की तारीफ कर रहे हों। लेकिन अब ऐसा हो गया है, जब वॉन ने इंग्लैंड की बजाय किसी दूसरी टीम की तारीफ की है। उन्होंने केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम की जमकर तारीफ की है और उन्हें तीनों फॉर्मेट की बेस्ट टीम बताया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया, ''कोई भी यह बात स्वीकार नहीं करेगा, खुद न्यूजीलैंड टीम भी नहीं, क्योंकि वे बहुत विनम्र हैं। न्यूजीलैंड मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में दुनिया की बेस्ट टीम है।''
रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए अहम मुकाबले में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से आसान जीत हासिल की। टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। भारत के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले और रन बनाने की भूख उनके भीतर नजर ही नहीं आई। भारत के अधिकांश बल्लेबाज आसान कैच देकर आउट हुए। भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रही, यानी कुल नौ ओवरों में रन ही नहीं बने।
पिच में कोई खराबी नहीं थी लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर चयन के मामले में चकमा खा गई। फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं करना टीम मैनेजमेंट को काफी महंगा पड़ा। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी। जीत के लिए 111 रन का आसान लक्ष्य कीवी टीम ने 14.3 ओवरों में हासिल कर लिया। डेरिल मिचेल ने 35 गेंद में 49 रन बनाए, जबकि कप्तान विलियमसन 31 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे।