सुल्तानगंज। पुलिस ने शनिवार देर रात अब्जूगंज चौक पर से मारुति वाहन से सफर कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। देर रात उक्त वाहन की जांच में पुलिस को एक पिस्तौल तीन कारतूस के साथ-साथ नशीला पदार्थ भी मिला।
पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गाड़ी पर सवार मसदी निवासी रूपेश कुमार, शुभम कुमार, शंकर यादव उर्फ टुनटुन यादव नसोपुर निवासी कुणाल कुमार और शिवनंदन पुर निवासी विक्रम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि शनिवार देर रात जब वाहन की तलाशी ली गई उसमें नशे की हालत में सभी को बरामद किया गया। साथ ही छानबीन के दौरान गोली व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पदाधिकारी महानंद झा के फर्द बयान पर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सबों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस कर रही पूछताछ
शनिवार देर रात अब्जूगंज चौक पर से मारुति वाहन से सफर कर रहे पांच लोगों की गिरफ्तार के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। वे लोग कही किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।