भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टीम को लेकर विरोध का परचम मध्य प्रदेश से उठा है। चौथी बार पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाए जाने से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते खफा हैं। अपने साथ अन्याय बताते हुए वह कहते हैं कि नरेंद्र मोदी सीएम से पीएम हो गए, हम वहीं घिसे जा रहे हैं। अब जुबान दबाकर नहीं रह सकता।

टीम शाह की घोषणा के बाद शनिवार को नई दुनिया से चर्चा में कुलस्ते कहा कि तीन बार से तो लगातार मुझे ही अजजा मोर्चा की कमान सौंपी जा रही है, पार्टी में क्या और कोई नहीं है। मोदी चाहें तो मुझे सरकार का हिस्सा भी बना सकते हैं। मैं अन्य कोई दायित्व भी संभालने को तैयार हूं।

गौरतलब है कि बगावती तेवरों के लिए फग्गन पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। 2010 में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुनाव में वह प्रभात झा के खिलाफ चुनाव लड़ने की जिद पर अड़ गए थे।

संप्रग-एक सरकार के दौरान लोकसभा में नोटों की गड्डियां लहराकर भाजपा के जिन सांसदों ने 'नोट फॉर वोट' कांड का खुलासा कर सनसनी फैलाई थी, कुलस्ते भी उनमें शरीक थे। इस प्रकरण में उन्हें कुछ दिन जेल भी जाना पड़ा।