• खंडवा सहित 3 लोकसभा और 29 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न...मप्र उपचुनाव के लिए चार सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदान
  • 2 नवंबर को होगी मतगणना, मप्र में भाजपा और कांग्रेस ने लगाई शिकायतों की झड़ी, आयोग में 40 से अधिक शिकायतें पहुंची

नई दिल्ली/भोपाल । देश के 13 राज्यों में तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न हो गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजुद कई जगह झड़प और बूथ कैपचरिंग की घटनाएं हुईं। मप्र में खंडवा लोकसभा और रैगांव, पृथ्वीपुर तथा जोबट विधानसभा सीट पर जोरदार मतदान हुआ है। प्रदेश में औसतन करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है। अब सभी को नतीजों का इंतजार है। देशभर में ज्यादातर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी भिड़ंत देखने को मिल रही है, वहीं कुछ सीटों पर क्षेत्रीय दलों का ज्यादा प्रभाव है। लोकसभा सीटों की बात करें तो दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा सीट पर वोट पड़ रहे हैं।विधानसभा सीटों की बात करें तो असम की पांच, बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल व मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान व कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ है। दो नवंबर को मतों की गणना होगी। नगालैंड में भी विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी लेकिन यहां 13 अक्टूबर को नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के एक उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था।

मप्र में 60 फीसदी मतदान
 खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हो गया है। सभी सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की उम्मीद है। खंडवा सीट पर 59, जोबट में 50, रैगांव में 66 और पृथ्वीपुर में 76 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए हैं। चुनाव आयोग में भाजपा और कांग्रेस की ओर से 40 से अधिक शिकायतें की गई इनमें मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया। अभी भी कुछ जगह पर कतार में लोग मतदान के लिए लगे हैं। मतदान का समय शाम छह बजे तक था। चारों सीटों पर कुल 26 लाख 50 हजार मतदाता 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। मतदान आरंभ होने से पहले माकपोल किया गया।