रायपुर :  राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 के अवसर पर राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आदिवासी समाज दशा और दिशा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में आदिवासियों के गहनों तथा अन्य कलाकृतियों पर लगाये गए स्टॉल ने देश के विभिन्न प्रांतों व हिस्सों से आए प्रतिभागियों तथा शोधार्थियों को अपनी ओर आकर्षित किया। उल्लेखनीय है कि मूल निवासियों की भाषा एवं संस्कृति के विविध आयाम- आदिवासी समाज की दशा और दिशा विषय पर 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।
उल्लेखनीय है कि आदिवासियों के प्राचीन कला-संस्कृति एवं परम्परा पर आधारित गहने ऐठी, हरैंया, पहुंची, पायजन, मुंदरी, सुता, नागमोरी, रूपया माला सहित कीरिंग, काष्ठ व बांस से बने कलाकृति, ढोकरा कला के स्टॉल शहीद स्मारक भवन परिसर में लगाये गये थे। इन विभिन्न स्आलों में लगाए गए कलाकृतियों ने प्रतिभागियों को अपनी ओर आकर्षित किया।