भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में रविवार को अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बनाए रखने के लिए टीम इंडिया को इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है।टी-20 विश्व कप में पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाले मुकाबले पर हैं। दोनों टीमों के बीच 31 अक्तूबर को यह मैच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप में मिली सभी हार का बदला चुकाना चाहेगी। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उधर, कई भारतीय क्रिकेटर टीम इंडिया को बाउंस बैक हैशटैग के जरिए सोशल मीडिया पर सोपोर्ट कर रहे हैं। जिनमें चेतेश्वर पुजारा समेत कई क्रिकेटर शामिल हैं| भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच को लेकर उत्सुकता दिखाई और उन्होंने अपने पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नाम का सुझाव दिया। उन्होंने KOO के जरिए एक वीडियो शेयर कर कहा, भारत का अगला मैच जल्द ही होने वाला है, निराशाजनक हार के बाद, मुझे यकीन है कि टीम मैदान पर उतरने और प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होगी, मुझे लगता है जीत के लिए यह 5 खिलाड़ी महत्वपूर्ण होंगे।
18 साल से नहीं जीता भारत
विश्व कप मैचों में अगर देखा जाए तो भारत न्यूजलैंड से बीते 18 वर्षों से नहीं जीता है। 2007 टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से लेकर इस साल तक हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक दोनों देशों के बीच सात मैच खेले गए जिनमें न्यूजीलैंड ने 6 मुकाबले जीते। जबकि, एक मैच बारिश के चलते नहीं हो सका। टी-20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच खेले गए जिनमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारत विश्व कप मैचों में आखिरी बार न्यूजलैंड से साल 2003 में जीता था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवियों को सात विकेट से हराया था।