अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान के आसिफ अली ने कमाल कर दिया। अंतिम दो ओवर में पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 24 रन बनाने थे लेकिन उन्होंने 19वें ओवर में चार छक्के लगाकर मैच समाप्त कर दिया। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। इसके अलावा शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी उसने पांच विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में आखिरी ओवरों में पाकिस्तान की हार नजर आ रही थी। लेकिन आसिफ  अली ने एक ओवर में मैच का रुख पलट दिया। आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए 24 रनों की दरकार थी लेकिन आसिफ ने 19वें ओवर में चार छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया।

आसिफ अली ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए इस मैच में 25 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंन यह 25 रन सिर्फ सात गेंदो पर बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के निकले। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब ने नवाजा गया। मैच के बाद उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के लिए मजेदार ट्वीट किया। आसिफ ने ट्वीट कर लिखा, और कोई हुकुम पाकिस्तान? शुक्रिया इस्लामाबाद यूनाइटेड और वे सब लोग जिन्होंने मेरे मुश्किल वक्त में मेरे ऊपर भरोसा दिखाया।

इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 147 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब ने 35-35 रनों की पारियां खेलीं। पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज इमाद वसीम रहे जिन्होंने दो विकेट लिए। जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर पूरा कर लिया। इस दौरान बाबर आजम ने 51 रन बनाए। उनके अलावा फखर जमां 30 और शोएब मलिक ने 19 रनों की पारी खेली। लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाज करने आए आसिफ अली ने कमाल कर दिया। उन्होंने करीम जनात के एक ओवर में चार छक्के लगाकर पाकिस्तान को मैच जिता दिया।