टी20 विश्व कप के 25वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद श्रीलंका की सामना साउथ अफ्रीका की टीम के साथ होने जा रहा है। दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले हैं और एक में जीत हासिल की है। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
श्रीलंका की टीम को पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी जबकि साउथ अफ्रीका ने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया था। साउथ अफ्रीका को अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी। वहीं श्रीलंका ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। दोनों ही टीम के लिए यह मैच अहम माना जा रहा है।