टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 20वें मैच में इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। सुपर 12 के इस मैच का आयोजन अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने हैं। बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है जबकि इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

बांग्लादेश को शुरुआती झटके 

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने पहले दो ओवर में रन बनाए और फिर लगातार दो गेंद पर दो विकेट गंवाए। पहले ओवर में 10 रन खाने वाले मोइन अली ने तीसरे ओवर की दूसरी और फिर तीसरी गेंद पर लगातार पहले लिटन दास को आउट किया। इसके बाद मोहम्मद नईम का विकेट चटकाया। बांग्लादेश को चौथा झटका मुशफिकुर रहीम के रूप में लगा जो लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर 29 रन के निजी स्कोर पर lbw आउट हुए।