सना : विद्रोहियों के नियंत्रण वाली यमन की राजधानी सना में शुक्रवार को मस्जिदों को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमलों में 142 लोगों की मौत हो गई और 345 अन्य लोग घायल हो गए। शिया विद्रोहियों के स्वामित्व वाले एक टेलीविजन नेटवर्क ने यह जानकारी दी है।
अल मसीरा टीवी के मुताबिक इन जघन्य हमलों में 142 लोगों की मौत हुई। किसी संगठन ने फिलहाल इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हुथी शिया विद्रोही यमन की अलकायदा की शाखा के घोर शत्रु हैं।
आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने ट्विटर के जरिए इन हमलों पर खुशी का इजहार किया है।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक तीन आत्मघाती हमले हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने दक्षिणी सना की बद्र मस्जिद के भीतर विस्फोट किया जबकि दूसरे ने विस्फोट से उन लोगों को निशाना बनाया जो पहले विस्फोट के बाद भाग रहे थे। तीसरे आत्मघाती हमले में उत्तरी सना के अल.हशाहुशा मस्जिद को निशाना बनाया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय की अभियान समिति के सदस्य नशवान अल आतब ने बताया कि 77 लोग मारे गए हैं और घायलों में से 30 की हालत गंभीर है। हुथी मिलीशिया के अल मसिरा टेलीविजन ने कहा कि राजधानी के अस्पतालों ने रक्तदान के लिए तत्काल अपील की है।