नई दिल्ली| यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। कप्तान धोनी ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया। धोनी ने जब यह हेलीकॉप्टर शॉट मारा और गेंद को बाउंड्री से बाहर किया तो दर्शकों के बीच साक्षी और बेटी जीवा भी बैठी थीं। दोनों ने उत्साह के साथ तालिया बजाकर इसका स्वागत किया। नीचे देखिए धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट का वीडियो और साक्षी-जीवा की रिएक्शन। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जवाब में धोनी की टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने 45 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 41 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय