नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे चरण में लगातार रोमांचक मुकाबले देखे जा रहे हैं, जहां मैच आखिरी गेंद पर खत्म हो रहे हैं। इस बीच प्लेआफ की रेस भी दिलचस्प हो गई है। हालांकि, कुछ टीमें ऐसी हैं, जो प्लेआफ की रेस में बने रहने के लिए लड़ाई लड़ रही हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रायल्स भी है, लेकिन हैदराबाद इस सीजन में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। ऐसे में टीम के प्लेआफ में पहुंचने का चांस कुछ ही फीसदी हैं। हालांकि, राजस्थान के पास मौका है। यही कारण है कि सोमवार को होने वाला मैच दिलचस्प होगा।