नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के पिता का निधन हो गया है। पार्थिव के पिता पिछले दो साल से बीमार चल रहे थे। पार्थिव ने ट्वीट करके प्रशंसकों ने कहा कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का 26 सितंबर को निधन हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से अपने पिता को प्रार्थनाओं में याद रखने के लिए भी कहा है। गौरतलब है साल 2019 में जब पार्थिव आरसीबी से खेल रहे थे तभी उनके पित की तबीयत खराब हो गई थी जिसके कारण उन्हें आईपीएल छोड़कर घर लौटना पड़ा था। उस समय उनके पिता को ब्रेन हेमरेज हुई थी पर वह किसी प्रकार बच गये थे। पिता के निधन की खबर देते हुए पार्थिव बेहद दुखी नजर आये।
पार्थिव ने साल 2019 में आईपीएल के एक मैच के बाद बताया था कि मैच खत्म होने के बाद जब वो ड्रेसिंग रूप में जाते थे तो वह अपना फोन देखते समय प्रार्थना करते थे कि अस्पताल से कोई बुरी खबर न हो। उन्होंने 2019 आईपीएल शुरू होने से पहले अपने पिता की तबियत के बारे में सोशल मीडिया पर बताया था।
पार्थिव पटेल के पिता का निधन
आपके विचार
पाठको की राय