प्रयागराज । उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी जड़ंे जमाने को बेताब एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी अपना पूरा समय यहां दे रहे हैं। कभी वह प्रदेश के पूर्व में नजर आते हैं तो कभी पश्चिम में। शनिवार को ओवैसी संगम नगरी प्रयागराज में थे। यहां उन्होंने अपनी जनसभा में जहां भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की वहीं यह भी कहा कि अब उत्तर प्रदेश का मुसलमान अपना हक लेकर रहेगा। साथ ही उन्होंने मुसलमानों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा को भी जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर निशाना साधा।
इस्लामिया कॉलेज में आयोजित ओवैसी की जनता सभा में केवल 100 लोगों के बुलाने की अनुमति थी लेकिन नियम को धता बताते हुए यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। हैदराबाद से सांसद असदुददीन ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार को ठोको और नाम बदलो के अलावा कुछ नहीं आता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में दोबारा भाजपा की सरकार नहीं बने, इसके लिए सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अपना वोट सही जगह देना होगा। भाजपा सरकार में रसोई गैस पर पर दाम को लेकर ओवैसी ने कहा कि गैस सिलेंडर के साथ पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं। मंच पर बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और अतीक की पत्नी भी मौजूद थीं। गुजरात जेल में बंद अतीक अहमद की पत्नी ने मंच से रो-रोकर अतीक का पत्र पढ़ा और लोगों से माफी भी मांगी।
उप्र का मुसलमान अपना हक लेकर रहेगा-ओवैसी
आपके विचार
पाठको की राय