
कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bnegal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. बीते कई दिनों से बंगाल और केंद्र सरकार के बीच लगभग शांत चल रहे हालात में टकराव की आहट सुनाई दे रही है. इस बार बंगाल और केंद्र में टकराव की वजह है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को इटली (Italy) जाने से रोकना. दरअसल, ममता अगले महीने अक्टूबर में वैटिकन सिटी में आयोजित होने वाले विश्व शांति सम्मेलन में हिस्सा लेने वाली थीं, लेकिन केंद्र ने इस आशय की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है. इसके जवाब में सख्त प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उनसे ‘जलते’ हैं.’इस बाबत सीएम ने कहा, ‘रोम में विश्व शांति पर एक सभा थी जहां मुझे आमंत्रित किया गया था. इसमें जर्मन चांसलर, पोप (फ्रांसिस) को भी भाग लेना है. इटली ने मुझे भाग लेने के लिए विशेष अनुमति दी थी, फिर भी केंद्र ने मंजूरी से इनकार करते हुए कहा कि यह सीएम के लिए सही नहीं है.’
आप मुझे रोक नहीं सकते- ममता
ममता बनर्जी ने कहा- ‘आप मुझे रोक नहीं सकते. मैं विदेश जाने के लिए उत्सुक नहीं हूं. इसका संबंध राष्ट्र के सम्मान से था. आप (पीएम मोदी) हिंदुओं की बात करते रहें, मैं भी एक हिंदू महिला हूं, आपने मुझे अनुमति क्यों नहीं दी? आप जलते हैं.’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करनी है. भारत में ‘तालिबानी’ बीजेपी नहीं चल सकती… बीजेपी को हराने के लिए टीएमसी ही काफी है. ‘खेला’ भबनीपुर से शुरू होगा और पूरे देश में हमारी जीत के बाद खत्म होगा.’इस मुद्दे पर ना सिर्फ ममता बल्कि उनकी पार्टी के नेता भी केंद्र सरकार पर जुबानी हमले बोल रहे हैं. TMC के प्रवक्ता देगबांशु भट्टाचार्य ने कहा केंद्र सरकार ने दीदी की रोम यात्रा की अनुमति नहीं दी! पहले वे चीन यात्रा की अनुमति भी रद्द कर चुके हैं, हमने अंतरराष्ट्रीय संबंधों और भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए उस फैसले को स्वीकार किया. मोदी जी अब इटली क्यों? बंगाल से आपको क्या दिक्कत है? छी!’गौरतलब है कि बंगाल की सीएम को वर्ल्ड पीस कांफ्रेंस में आमंत्रित किया गया था. 6-7 अक्टूबर को रोम में आयोजित सम्मेलन के लिए ममता ने केंद्र से इजाजत मांगी थी, लेकिन केंद्र इनकार कर दिया.