मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में स्कूलों और धार्मिक स्थलों के बाद अब सिनेमाघर को भी खोलने का ऐलान कर दिया है. देश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच सरकार ने 22 अक्टूबर से राज्य में सिनेमा और थियेटर खोलने की घोषणा की है. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र सरकार 7 अक्टूबर से राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की घोषणा कर चुकी है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट रूप से ये कहा गया है कि सिनेमाघरों को इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना होगा. इस महीने की शुरुआत में, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में पूर्ण तालाबंदी नहीं की जाएगी क्योंकि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण गणेश चतुर्थी उत्सव पर कई प्रतिबंध लगाए थे, जो कि राज्य के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह लगातार दूसरा साल है जब कोविड-19 प्रतिबंधों के बीच राज्य में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया.