खरगोन में गोहत्या के विरोध में निकल रही हिंदू संगठन की रैली पर पथराव के बाद हंगामा हो गया। पथराव के जवाब में रैली निकाल रहे कार्यकर्ताओं ने भी पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसे देखते हुए दुकानदारों ने दुकानें भी बंद कर दीं। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भी चलाईं।
दरअसल, शनिवार सुबह करीब 12 बजे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता गोवंश हत्या के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य बाजारों से रैली निकाल रहे थे। रैली में शामिल युवाओं ने व्यापारियों से दुकानें बंद कर प्रदर्शन के सहयोग की मांग की थी। इसी दौरान गौर पम्प के पास कुछ लोगों ने रैली पर पथराव कर दिया। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घबराकर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। इसके बाद स्थिति को काबू में किया। घटना के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन
रैली के रूप में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गोवंश हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने के आरोप लगाए हैं। वहीं, अतिरिक्त एसपी नीरज चौरसिया ने कहा कि गोवंश हत्या मामले की एफआईआर दर्ज की गई है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के बीटीआई रोड के पास शुक्रवार शाम गोवंश के कुछ अवशेष मिले थे। हिन्दू संगठनों के लोग रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।