जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने जनसंघ के संस्थापन महामंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय को कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद उनके व्यक्तित्व और कृतितत्व के पहलुओं को मीडिया के सामने उजागर करते हुए कांग्रेस पार्टी पर उसकी रीति नीति को लेकर निशाना साधा कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास और राष्ट्रवाद पर आम आवाम् के दिलो दिमाग में गहरी पैठ बना चुकी है भाजपा की शासन पद्धति से लोग खुश है जिसको देखते हुए मै यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस का 2023 में खात्मा तय है।
पूनियां ने कहा कि वर्तमान में अशोक गहलोत सरकार में आपसी खीचतमान इतनी बढ गई है जिसका खामियाजा प्रदेश की करीब सात करोड़ जनता को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से भुगतना पड रहा है विकास को छोडे कानून व्यवस्था भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नहीं सभाल पा रहे आपसी झगड़े में मंत्रिमंडल का विस्तार अथवा गृहमंत्री दूसरे को बनाये जाने की अडचन का नुकसान प्रदेश को हो रहा है। प्रदेश में प्रदेश में अराजकता का माहौल है आज कानून व्यवस्था की स्थिति इसलिए कमजोर है क्योंकि कोई पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं है सारा वजन मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर ले रखा है. वे घर से निकलते भी नहीं है. उन्हें बाकि कोई फिक्र नहीं. सिर्फ अपनी कुर्सी की फिक्र है. जो कुर्सी की फिक्र ज्यादा करता है. वह जनता का भला नहीं कर सकता है. यह कौन बनेगा करोड़पति जैसा सवाल है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कब होगा यह सवाल अभी तक सवाल ही है सतीश पूनिया ने कहा कि देश की राजनीति में एक समय था जब कांग्रेस और नेहरूजी की तूती बोलती थी उस जमाने में जनसंघ जैसा संगठन खड़ा करना उपहास का कारण हो सकता था तीन प्रतिशत वोट और तीन लोकसभा सीटों से शुरुआत हुई. लेकिन इस बात का इतिहास साक्षी है कि राष्ट्रवाद के मूलमंत्र पर अपने जीवन को आहूत करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे और उनका साथ दिया। इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय की समाज के लिए किए गए काम को याद किया. अंत्योदय का जिक्र किया कहा- जिन्होंने अंत्योदय का नारा दिया वही अंत्योदय उनकी वाणी और लेखनी से इतना प्रबल हुआ कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में जब हमारी सरकार बनी तो समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के भले की नीतियां बनी उन्हीं नीतियों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. चाहे राममंदिर निर्माण का मामला हो या धारा 370 खत्म करने का मामला. यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि है।
कांग्रेस का 2023 में खात्मा तय-पूनियां
आपके विचार
पाठको की राय