नई दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 38वां मैच 26 सितंबर (रविवार) को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती सीएसके के लिए मुसीबत बन सकते हैं। उनकी अतिरिक्त उछाल और अप्रत्याशित कोण वाली गेंदें एमएस धोनी के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी हैं। दोनों टीमों के दरम्यान यह हाई-वोल्टेज मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा।
दोनों टीमें जीत चुकी हैं लगातार 2-2 मैच
आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने के बाद से दोनों टीमों बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में सीएसके और केकेआर की टीमें अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखना चाहेंगी। दोनों ही टीमें आईपीएल के दूसरे चरण में लगातार 2-2 मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में तीसरे मैच में दोनों टीमें अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करने के लिए एक दूसरे को जोरदार टक्कर देंगी।
वरुण चक्रवर्ती ने 2020 आईपीएल के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में चेन्नई के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी के जरिए काफी परेशान किया था। अब वरुण एक बार फिर रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायुडू और एमएस धोनी से कठिन सवाल पूछना चाहेंगे। ऐसी पिचों पर जहां गेंद पड़ने के बाद उम्मीद से भी धीमी आती है। 7 अक्टूबर 2020 को चेन्नई के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए मैच में वरुण ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विके लिया था। वहीं, 29 अक्तूबर 2020 को दुबई में खेले गए मैच में वरुण ने कंजूसी दिखाते हुए चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके थे।