नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के दूसरे चरण में पहली बार डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है। शनिवार 25 सितंबर के दिन का पहला मुकाबला दो युवा कप्तानों की टीम के बीच होगा। शानदार फार्म में चल रही रिषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी संजू सैमसन की राजस्थान रायल्स|दिल्ली कैपिल्स और राजस्थान रायल्स के बीच IPL 2021 का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। वहीं आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।