नई दिल्ली| चीन के सेंट्रल बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा एलान किया है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा हर लेनदेन अवैध है। चीन ने क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस खबर के बाद दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी गिरावट आई।
इसलिए लिया गया निर्णय
इस संदर्भ में चीन के केंद्रीय बैंक ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि बिटक्वाइन और टेथर सहित सभी क्रिप्टोकरेंसी, फिएट करेंसी नहीं हैं। इन्हें बाजार में सर्कुलेट नहीं किया जा सकता है। राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस के अनुसार, वर्चुअल करेंसी माइनिंग पर निर्णय ऊर्जा बचाने और कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए देश के प्रयासों के हिस्से के रूप में लिया गया था।
दुनिया की अन्य शीर्ष क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट
दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन की कीमत में भारी गिरावट आई है। इसकी कीमत 42 हजार डॉलर तक पहुंच गई है। छह सितंबर को यह 51,000 डॉलर से ऊपर चली गई थी। सिर्फ बिटक्वाइन ही नहीं, दुनिया की अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे इथेरियम, बाइनेंस क्वाइन, डॉजक्वाइन, आदि में भी गिरावट आई है।