मुंबई| त्योहारी सीजन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री पिछले साल से 23 फीसदी बढ़कर 9 अरब डॉलर (66.4 हजार करोड़ रुपये) से ज्यादा रहने की उम्मीद है। पिछले साल त्योहारी सीजन में इन कंपनियों ने 7.4 अरब डॉलर के सामान बेचे थे।
कंसल्टिंग फर्म रेडसीर ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में कहा कि महामारी के बाद मजबूत उपभोक्ता विस्तार और ऑनलाइन खरीदारी में तेजी से इस पूरे साल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों की कुल ऑनलाइन बिक्री 49-52 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद है।
यह आंकड़ा 2020 के 38.2 अरब डॉलर से करीब 37 फीसदी ज्यादा है। वहीं, त्योहारी सीजन के पहले सप्ताह में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सकल जीएमवी (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 4.8 अरब डॉलर पहुंच सकती है। वापस सामानों की कीमतें घटाने से पहले प्लेटफॉर्म पर बेचे गए उत्पादों के कुल मूल्य को सकल जीएमवी कहा जाता है।