मुंबई | अमेजन इंडिया का कहना है कि त्योहारी सीजन से पहले उसने अपने नेटवर्क में 1.1 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा किए है। कंपनी ने कहा, 'इन अवसरों में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और चेन्नई जैसे शहरों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां शामिल हैं।' नए कर्मचारियों में अधिकांश अमेजन के सहयोगियों के मौजूदा नेटवर्क में शामिल हो गए हैं।
नए कर्मचारी ऑर्डर लेने, पैक करने, शिप, डिलीवरी और कस्टमर सेवा जैसा काम करेंगे। ये नई नौकरियां आठ हजार के अतिरिक्त है। जिसका ऐलान कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में करियर डे के दौरान किया था। अमेजन ने भारत में 2025 तक 10 लाख नए रोजगार के अवसर पैदान करने की प्रतिबद्धता जताई है।
अमेजन में भारत में 2025 तक 10 लाख नए रोजगार के अवसर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय