नई दिल्ली| भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी की मेंस डबल्स जोड़ी चिकित्सीय आधार पर सुदीरमन कप मिक्स टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हट गई। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने फिनलैंड में 26 सितंबर से तीन अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतिष्ठिति प्रतियोगिता के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें दुनिया की 10वें नंबर की यह जोड़ी भी शामिल थी।'चिराग और सात्विक ने चिकित्सीय आधार पर हटने का फैसला किया है, क्योंकि चिराग की हेल्थ ठीक नहीं है।' उन्होंने कहा, 'यह भी निश्चित नहीं है कि वे थॉमस कप में हिस्सा लेंगे या नहीं, जो सुदीरमन कप के बाद ही होने वाला है। यह चिराग के बीमारी से ठीक होने पर निर्भर करेगा। चिराग की बीमारी के बारे में पता नहीं चल सका है, क्योंकि न तो चिराग और न ही सात्विक ने फोन का जवाब दिया।
सुदीरमन कप से हटी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज की जोड़ी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय