भोपाल/बीना। राजधानी भोपाल के बजरिया थाना इलाके मे रहने वाली किशोरी को नौकरी का लालच देकर सागर जिले के बीना थाना ले जाकर देह व्यापार मे धकेले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग के परिवार वालों द्वारा कि गई गुमशुदगी कि शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी महिला समेत अन्य के खिलाफ मानव तस्करी, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए महिला को हिरासम लेकर उससे पुछताछ कर रही है। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के बजरिया थाना इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग को करीब 15 दिन पहले बीना मे रहने वाली आरोपी महिला आरती सोनकर नौकरी दिलाने का लालच देकर अपने साथ बीना लाई थी। नाबालिग को अपने साथ रखते हुए आरोपी महिला ने उसे देह व्यापार में उतारते हुए उसके साथ कई लोगो से गलत काम कराया। वही भोपाल मे किशोरी के परिवार वालों ने नाबालिग की तलाश शुरू की ओर उसकी जानकारी नही मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच के दौरान नाबालिग के बीना होने की सूचना मिलने पर परिवार वाले बीना पहुंचे। जहॉ उनकी शिकायत पर बीना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी महिला आरती सोनकर को हिरासत में ले लिया। थाने में नाबालिग ने अपने ब्यानो में उसके साथ गलत काम किए जाने की बात कही है। मामले में शिकायत पर पुलिस ने आरती सोनकर और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आला अधिकारियो ने बताया कि नौकरी दिलाने का लालच देकर नाबालिग के साथ गलत काम कराया जा रहा था। नाबालिग भोपाल की रहने वाली है, जिसकी शिकायत पर आरती और अन्य के खिलाफ मानव तस्करी, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आगे की छानबीन मे पुलिस ऐसे आरोपियो की जानकारी जुटा रही है, जिन्होने नाबालिग के साथ गलत काम किया है।
भोपाल कि किशोरी को नौकरी का लालच देकर बीना ले जाकर देह व्यापार मे धकेला
आपके विचार
पाठको की राय