इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक पार्टी सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की पेशावर यूनिट के प्रसिडेंट हाजी सरदार मुहम्मद पर आज फायरिंग से हमला किया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाजी की मौके की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है। बताया जाता है कि पीएमएल-एन की युवा युनिट के नेता हाजी पेशावर के यकातूत क्षेत्र में निवास करते है।
वंहा की एक न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि खैबर पख्तूनख्वा राज्य की राजधानी पेशावर के यकातूत इलाके में हाजी सरदार मोहम्मद पर फायरिंग की है। पुलिस ने कहा कि हमले के पीछे के किसी प्रकार की वजह होने की जांच के लिए कह दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि ऐसा लग रहा है कि जानबूझकर उस पर फायरिंग की गई है।