ट्यूनिश : बंदूकधारियों ने ट्यूनीशिया की संसद और उसके बगल में स्थित म्‍यूजियम पर बुधवार को हमला बोल दिया और कई व्यक्तियों को बंधक बना लिया है। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 17 विदेशी पर्यटक बताए जा रहे हैं। मरने वालों में एक ट्यूनिशियाई नागरिक और एक पुलिसकर्मी शामिल है। यह जानकारी ट्यूनिशिया के प्रधानमंत्री हबीब एसिद ने दी।

देश में किसी पर्यटन स्थल पर कई बरसों में यह पहला हमला है। अभी फिलहाल यह मालूम नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे।

हमले के बाद सुरक्षा बलों ने नेशनल बारदो म्यूजियम को घेर लिया और आतंकियों के विरोध में कार्रवाई की। संग्रहालय के करीब स्थित ट्यूनिशिया के संसद भवन को एहतियातन खाली करा लिया गया था।

निजी रेडियो स्टेशन रेडियो मोजैक ने बताया कि फौजियों जैसे कपड़े पहने तीन लोगों को संग्रहालय के अंदर गोलीबारी की।

पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि घायलों में पोलैंड के तीन लोग शामिल हैं।

ट्यूनीशिया ने 2011 में तानाशाह राष्ट्रपति का तख्ता पलटने के बाद लोकतंत्र का रास्ता अपनाया है। क्षेत्र के अन्य देशों के मुकाबले यह देश स्थिर है, लेकिन हाल के वर्षों में इस्लामी उग्रवादियों की हिंसा झेलता रहा है।