दुबई । राजस्थान रायल्स के गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी का राज बताया है। कार्तिक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने उन्हें बताया कि वे गेंद थोड़ा पीछे डाल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने गेंद को आगे डालना शुरू किया। इस बदलाव से उन्हें विकेट मिलने शुरू हो गए। उन्होंने बताया कि वो छोटी गेंद वाली गलती घरेलू मैचों में भी दोहरा रहे थे जिससे उन्हें विकेट नहीं मिलते थे। कार्तिक पिछले साल रिजर्व तेज गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे तभी से उनकी गेंदबाजी बेहतर हुई है। साथ ही कहा कि आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान वह चोटिल हो गए थे और जब वह चोट से उबरे तो कोरोना के कारण टूर्नामेंट को ही स्थगित कर दिया गया। उन्होंने पिछले कुछ सालों से वरिष्ठ खिलाड़ियों से बात की। उन सभी का कहना है कि मैच कभी भी बदला जा सकता है। इसी के बाद डेथ ओवरों में गेंदबाजी का राज उन्हें समझ आया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए केवल 4 रन चाहिए थे और उसके पास 8 विकेट बचे थे, मगर कार्तिक ने आखिरी ओवर में केवल 1 रन देकर 2 विकेट ले लिए और राजस्थान को 2 रन से जीत दिला दी।
कार्तिक ने बताया अपनी सफलता का राज
आपके विचार
पाठको की राय