बॉलीबुड : गहना वशिष्ठ हमेशा ही अपने बोल्ड अंदाज और बेबाकी की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अश्लील फिल्मों के आरोप में फंसी गहना वशिष्ठ की मुश्किलें लगातार बढ़ रही थीं। इस केस में गिरफ्तारी के डर से गहना वशिष्ठ ने अग्रिम जमानत याचिका के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां सत्र न्यायालय और बॉम्बे हाईकोर्ट से उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट का हक में फैसला आने के बाद गहना ने राहत की सांस ली।

सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

पोर्न फिल्म मामले में फंसी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक राहत की सांस मिली है। इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को भी कोर्ट ने जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल होने के आदेश दिए हैं।