बिलासपुर । छात्रसंघ द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल, तखतपुर में आ रही अनिमित्ताओ को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा । विदित हो कि सामान्यत: अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं को सुबह और हिंदी माध्यम की कक्षाएं दोपहर में द्वितीय पाली में संचालित की जाती है परंतु आत्मानंद स्कूलों की कक्षाओं को विपरीत पाली में लगाए जाने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया है। जिससे छात्र छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,जिसके कारण छात्रों ने विद्यालय के प्राचार्य को लिखित में अपने हस्ताक्षर के साथ आपत्ति दर्ज कराई ,बावजूद इसके इस पर विद्यालय और विभाग स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।जिससे आक्रोशित छात्रों ने छात्रसंघ से संपर्क किया और परेशानियों से अवगत कराया ,इसके साथ और भी समस्याओं की जानकारी मिली जैसे साफ-सफाई की समस्या, शिक्षकों की समस्या और एक ही क्लास में दो विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को बैठाया जा रहा है।जिस पर छात्र संघ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा और तत्काल कार्यवाही की मांग की, शिक्षा संचालक दशरथी जी ने छात्रसंघ को बताया की जिला शिक्षा अधिकारी तखतपुर दौरे में इसी सिलसिले में गए हुए है और शिक्षको की कमी को भी स्वीकार किया जिस पर छात्रसंघ ने शासन को इस समस्या से अवगत कर और निराकरण करने की मांग की तथा मांग पूरी न होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी, जिस पर संचालक ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, तखतपुर कॉलेज अध्यक्ष आयूश ठाकुर ,रवि सोनी,प्रेम मानिकपुरी,सूरज सिंह राजपूत,रिंकू यादव,उज्ज्वल यादव,आशु यादव,हिमांशु कौशिक,कुणाल मिश्रा,अखिल शर्मा,आकाश शुक्ला,दीपक नेताम,सवितेश गढ़ेवाल,रूपांक सिंह,संजय पंजवानी,रविन्द्र सिंह ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।