मुंबई। जाने माने बॉलीवुड अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म 'आगरा का डाबरा' को लेकर काफी उत्साहित है. उनकी इस फिल्म में जॉन अब्राहम और निर्देशक शूजीत सरकार के साथ काम करने का मौका मिला हैं। इस फिल्म के साथ आयुष्मान इसको 'घर वापसी' बताते हैं।

आयुष्मान इससे पहले 'विक्की डोनर' फिल्म में शूजीत के साथ काम कर चुके हैं। आयुष्मान खुराना ने बताया कि मेरी अगली फिल्म 'आगरा का डाबरा' जॉन और शूजीत के साथ है। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की अब आगे से वह सोच समज़ कर फिल्म का चयन करेंगे. फिल्म 'विक्की डोनर' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले आयुष्मान अब तक 'नौटंकी साला', 'बेवकूफियां' और 'हवाईजादा' जैसी फिल्में कर चुके हैं। अपनी पिछली फिल्मों की असफलता के बाद आयुष्मान काफी परिपक्व हो गए हैं।