बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा जिले में आपराधों के रोकथाम, नियंत्रण एवं घटित आपराधिक प्रकरणों में आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी एवं विधि सम्मत विवेचना पूर्ण कर शीघ्र चालान प्रस्तुत किए जाने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। आर्थिक अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए हाई वैल्यू टारगेट वाले विभिन्न व्यावसायिक संगठनों का मीटिंग आयोजित की जा रही हैढ्ढ इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे एवं थाने स्टाफ द्वारा ज्वेलरी दुकान संचालकों का मीटिंग आयोजित कर जिला पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा संबंधी निर्देशों के बारे में समझाया गया। मीटिंग के दौरान जिले के समस्त ज्वेलरी शॉप संचालकों को दुकान मैं पर्याप्त मात्रा में एवं विभिन्न एंगलों में अच्छे क्वालिटी एवं उच्च मेगापिक्सल की कैमरा लगाए जाने निर्देशित किया गया साथ ही कैमरे को अपने मोबाइल से कनेक्ट करके मोबाइल कनेक्टिविटी बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। ज्वेलरी शाप में नियुक्त किये जाने वाले समस्त कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य सहयोगियों का आवश्यक रूप से पुलिस वेरिफिकेशन किये जाने निर्देशित किया गया। दुकान में खरीदे जाने वाले नवीन एवं पुराने समस्त ज्वेलरी का खरीद एवं विक्रय संबंधी समस्त दस्तावेज लेने के पश्चात ही अपने दुकान में खरीदें एवं अनजान व चोरी के किसी भी प्रकार की ज्वेलरी को खरीदने हेतु मनाही की गई। ज्वेलरी शॉप में आने जाने वाले समस्त ग्राहकों एवँ आम लोगों का सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सतत मॉनिटरिंग किए जाने एवं आने जाने वालों के संबंध में जानकारी सुरक्षित रखे जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया जहां पर एक साथ कई ज्वेलरी शाप है वहां पर नियमित रूप से सुरक्षा गार्ड नियुक्त किए जाने हेतु भी ज्वेलरी शॉप संचालकों को समझाइश दिया गया।*ल विदित हो कि वर्तमान में आर्थिक अपराध में संलिप्त अपराधियों, चोरों, गिरोहो,तस्करों एवं साइबर अपराधियों द्वारा कई प्रकार की तरीके वारदात का इस्तेमाल करते हुए आर्थिक अपराध को अंजाम दी जा रही है इस हेतु जीपीएम पुलिस द्वारा लगातार आम नागरिकों को समझाइश भी दिया जा रहा है। बैठक के दौरान समस्त ज्वेलरी संचालकों, रिहायशी क्षेत्रो, संस्थानों, विभिन्न प्रमुख रहवासी क्षेत्रो, आम नागरिकों से सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करते हुए बाहर से आए हुए संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्व, अनजान लोगों व संगठनों एवं अपरिचित व्यक्तियों के संबंध में तत्परता से जानकारी संबंधित थाने को प्रदान किए जाने आम नागरिकों से जेपीएम पुलिस द्वारा अपील किया गया। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी, उपनिरीक्षक प्रश्नन पाणिग्रही, जीपीएम पुलिस स्टाफ एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए ज्वेलरी दुकान संचालक अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे।