आमिर खान, करीना कपूर खान और नागा चैतन्य स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग हाल ही में पूरी हो गई है। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म से साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। अब हाल ही में नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए आमिर खान ने खुद उन्हें पर्सनली कॉल किया था। नागा फिल्म में आमिर के दोस्त की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में मोना सिंह भी लीड रोल में हैं। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉलीवुड की हिट फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल रीमेक है। 'लाल सिंह चड्ढा' को 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी। फिल्म की कहानी को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है। यह फिल्म इसी साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
आमिर ने नागा को ऑफर की थी 'लाल सिंह चड्ढा'
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय