एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की एक फोटो शेयर की है। उनकी यह फोटो काफी वायरल हो रही है। फोटो में उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस के होश उड़ गए हैं। अरशद ने 2 फोटो का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा, "अभी और भी आगे जाना है। लेकिन, अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शेप में आ रहा हूं।" कोलाज के एक फोटो में अरशद स्लिम नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वे काफी हट्टे-कट्टे दिख रहे हैं और अपने बाइसेप्स दिखा रहे हैं। अरशद के इस बीफ्ड अप लुक को देख फैंस के साथ-साथ रणवीर सिंह भी हैरान हैं। उन्होंने फोटो पर कमेंट कर लिखा, "कम ऑन गेट इट।" वहीं अरशद के फोटो पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा, "ऐसी बॉडी तो जॉन सीना (John Cena) की भी नहीं है सर जी।" कुछ फैंस का कहना है कि अरशद का यह लुक उनकी वेब सीरीज 'असुर' के दूसरे सीजन के लिए है।
अरशद वारसी का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस बोले-ऐसी बॉडी तो जॉन सीना की भी नहीं
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय