होशंगाबाद मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के भाजपा जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश माहेश्वरी हनीट्रैप में फंस गए हैं। माहेश्वरी का 1.14 मिनट और 27 सेकंड के दो वीडियो सामने आए। इसमें वीडियो कॉलिंग में एक युवती के साथ अश्लील बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा किस दिशा में जा रही है।
इधर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश माहेश्वरी ने मुझे बदनाम करने की साजिश है। वीडियो एडिट किया गया। मैंने और मेरे साथी ने आज साइबर सेल और एसपी होशंगाबाद को शिकायत की है। साथ ही अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दिया है।
जवाब देने से बचे भाजपा जिला अध्यक्ष
जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश माहेश्वरी का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष माधव अग्रवाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। दैनिक भास्कर ने जब बात करने के लिए जिला अध्यक्ष काे कॉल किया तो व्यस्त हूं 10 मिनट बाद कॉल करने का कहकर कटा दिया।
हनीट्रैप में फंसाकर रुपए मांगने का मामला
अक्सर ऐसे मामले रुपए ऐंठने के लिए आते हैं। लड़की वाट्सऐप कॉल करके पहले बातों में फंसाती हैं। इसके बाद वीडियो कॉल पर न्यूड हो जाती हैं। अगर सामने वाला इसमें फंसकर बातचीत करता है तो उसकी रिकॉडिंग कर लेती हैं। बाद में उससे रुपए की डिमांड करती हैं। इस मामले में भी ऐसा हुआ है।
कांग्रेस ने कहा- मेरे पास वीडियो मौजूद है
कांग्रेस ने कहा- हमारे पास यह वीडियो है, लेकिन मर्यादा और नैतिकता के नाते हम उसे पोस्ट नहीं कर रहे हैं। आखिर सता के नशे में चूर बीजेपी किस दिशा में जा रही है।
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष के बड़े बेटे हैं जिला उपाध्यक्ष माहेश्वरी
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश माहेश्वरी के पिता रामचंद्र माहेश्वरी मप्र विधानसभा के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वे माधव अग्रवाल की जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष हैं।
मुझे बदनाम करने की साजिश, वीडियो एडिट किया गया है
वीडियो सामने आने के बाद जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश माहेश्वरी का कहना है कि मुझे बदनाम करने की साजिश है। वीडियो एडिट किया गया है। उन्होंने कहा चार महीने पहले एक युवती को फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो कॉल आया था। मुझसे उसने अश्लील बात की थी। मैंने उसे ब्लॉक कर दिया था और सोहागपुर थाने में शिकायत की थी। अब सोहागपुर के संदीप तिवारी की फर्जी एफबी आईडी बनाकर वीडियो वायरल किया। पैसे की मांग के लिए ब्लैकमेल किया गया। मैंने और संदीप तिवारी ने एसपी होशंगाबाद को लिखित शिकायत कर जांच की मांग की है।