आईपीएल :  इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट ने हाल में सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। विराट आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के अलावा टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की भी टी20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। आईपीएल में विराट 2008 से लेकर अबतक एक ही फ्रेंचाइजी बैंगलोर के लिए खेलते हुए आए हैं। उनकी कप्तानी में बैंगलोर की टीम अबतक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि टीम एक बार ​फाइनल में जरूर पहुंची है। आरसीबी और भारतीय टीम की टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद क्या विराट के जुनून और प्रदर्शन में बदलाव आएगा। इस मामले पर पूर्व ​भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने अपनी राय रखी है।