पेरिस। सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोन मेसी का पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के घरेलू मैदान पार्क डेस प्रिंसेस में पहला मैच यादगार नहीं रहा, जहां फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबाल लीग (लीग-1) में लियोन मेसी की टीम के खिलाफ वह दो अहम मौकों पर गोल नहीं कर पाए और अभी भी उन्हें इस लीग में अपने पहले गोल का इंतजार है।
इस मैच में मेसी तो हीरो नहीं बन पाए, लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी माउरो इकार्डी हीरो बन गए और उनके निर्णायक गोल की मदद से पीएसजी ने यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया। मेसी ने टीम के लिए तीसरा मैच खेला, जिसमें वह गोल नहीं कर पाए और 76वें मिनट में उन्हें स्थानापन्न खिलाड़ी बनना पड़ा जिन्हें मैदान से बाहर बुला लिया गया।
पीएसजी के मैनेजर मौरिसियो पोचेटीनो ने इस मैच में आक्रामक लाइन अप रखी थी जिसमें मेसी, नेमार, एमबापे और एंजेल डि मारिया को रखा था जबकि मिडफील्ड में केवल इद्रीसा गुये और आंद्रे हरेरा था। केलार नवास के चैंपियंस लीग में खेलने के बाद गोलकीपर जियानलुइगी डोनारूमा को इस मैच में उतरा गया। डोनारूमा का यह दूसरा लीग-1 मैच है।