जयपुर| राजस्थान में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल फिर खुल गए जो कोविड-19 की वजह से महीनों से बंद थे। उधर उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 11 नए मामलेसामने आए हैं। राजस्थान सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकारी और निजी विद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के आधार पर छात्रों को कक्षाओं में प्रवेश की अनुमति दी गई। जयपुर स्थित एक निजी विद्यालय के एक अध्यापक ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है और ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति आज औसत रही। राज्य में कक्षा एक से पांचवीं तक की स्कूल गतिविधियां 27 सितंबर से शुरू होंगी। प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते ही सरकारी और निजी विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं एक सितंबर से शुरू कर दी थीं।
उधर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 11 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 11 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि इसी अवधि में 15 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से अब तक 22,887 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में इस वक्त 194 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 182742 नमूनों की जांच की गई प्रदेश में अब तक सात करोड़ 65 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 17 लाख 9680 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 16 लाख 86 हजार 599 मरीज ठीक भी हो गए हैं। एसे ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 20 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। दिल्ली में सितंबर में अब तक संक्रमण से सिर्फ तीन लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के साथ, शहर में कुल संक्रमण की संख्या 14,38,517 हो गई है। इसमें से 14.13 लाख से अधिक मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 25,085 है। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 28 और शनिवार को 41 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में अब 379 मरीज उपचाराधीन हैं।
राजस्थान में खोले गए कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल
आपके विचार
पाठको की राय