मुंबई| पिछले साल प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बाजार गुलजार रहा। तरलता की बेहतर स्थिति तथा निवेशकों की उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया के चलते कंपनियों ने साल 2020 में आईपीओ के जरिए करोड़ों रुपये जुटाए हैं। इस साल भी आईपीओ बाजार से निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। आईपीओ बाजार में हलचल अब भी जारी है। आज निवेशकों के लिए पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Ltd) का आईपीओ खुल गया है।
आइए जानते हैं आईपीओ की खास बातें-
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने 21 सितंबर को अपना 170.77 करोड़ रुपये का इश्यू खोल दिया है। निवेशक इसमें 23 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं।
आईपीओ के लिए कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 165 रुपये से 175 रुपये प्रति शेयर तय कया है।
इसमें नए इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी जारी होगा।
कंपनी ने 140.60 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए। वहीं इसमें 17.24 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी हुए। इनका कुल मूल्य 30.17 करोड़ रुपये है।
ओएफएस में करीब 12.5 लाख शेयर शरद विर्जी शाह, करीब 50,000 शेयर मुंजल शरद शाह, 3,00,000 तक शेयर अमी मुंजल शाह, 62,245 शेयर शिल्पा महाजन और 62,245 शेयर अमित नवीन महाजन बेचेंगे।
कंपनी का शेयर बाजार में एक अक्तूबर को सूचीबद्ध होगा।
कंपनी ने 85 शेयरों का एक लॉट तय किया है। यानी निवेशकों को कम से कम 14025 रुपये का निवेश करना होगा।
आज से खुला पारस डिफेंस का IPO
आपके विचार
पाठको की राय