नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। 19 सितंबर रविवार से टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत हुई। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दूसरे चरण का पहला मुकाबला खेला गया। यूएई में 15 अक्टूबर तक टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। दर्शकों को भी स्टेडियम में जाकर मैच देखने का इजाजत मिल चुकी है। एक तरफ जहां तमाम फैंस मैच का मजा उठाने को बेकरार हैं वहीं अफगानिस्तान में इसके प्रसारण पर रोक लगा दी गई है।
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा है और अब वहां पर नए नए फरमान जारी किए जा रहे हैं। अब आइपीएल के मुकाबलों का प्रसारण अफगानिस्तान में नहीं किया जा सकेगा। सत्ता पर आसीन लोगों का मानना है कि टूर्नामेंट में एंटी इस्लाम कंटेंट है। मैच के दौरान जो चीयर लीडर्स है उनका सिर ढंका नहीं होता। इस बात से अफगानिस्तान के आका नाराज हैं।