भोपाल । हमीदिया अस्पताल के बी ब्लाक में बच्चों को भर्ती करने के लिए 80 बिस्तर का आईसीयू बनाया जा रहा है, लेकिन अभी तक सिविल कार्य ही पूरा नहीं हो पाया है। अभी फाल्स सीलिंग लगाने का काम चल रहा है। रिमोट से चलने वाले फाउलर बेड, बच्चों के वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों की खरीदी के आर्डर जारी किए गए हैं। उपकरणों की आपूर्ति होनी है, लेकिन जब तक सिविल कार्य पूरा नहीं हो जाता, बिस्तर और उपकरणों को रखने की ही जगह नहीं है। इस कारण सामान नहीं मंगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समीक्षा बैठक में अधिकरियों ने 30 सितंबर तक बिस्तर बढ़ाने का काम पूरा करने के निर्देश सभी मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दिए थे। हालांकि, निर्माण एजेंसी पीआइयू के अफसरों ने कहा कि 90 फीसद काम हो चुका है। सिर्फ रंग-रोगन एक बार और करने का काम बाकी है। इस महीने काम पूरा हो जाएगा। जेपी अस्पताल में पहली मंजिल पर कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए 20 बिस्तर की शिशु गहन चिकित्सा इकाई बनाई जा रही है। इसका काम भी 30 सितंबर तक पूरा करने की समयसीमा है, लेकिन मौजूदा स्थिति में सिविल कार्य ही पूरा नहीं हो पाया है। अभी फाल्स सीलिंग, एसी फिटिंग और दरवाजा लगाने और पुताई का काम चल रहा है। 20 दिन के पहले यह काम पूरा होने की उम्मीद नहीं है। इस बारे में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सिविल कार्य पूरा होने के 10 दिन के भीतर वार्ड शुरू कर दिया जाएगा। मालूम हो कि कोरोना की तीसरी लहर के अगले महीने तक आने की उम्मीद जताई जा रही है, इसके पहले तैयारी पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था करना चाहती है।
हमीदिया में बच्चा वार्ड का काम अभी तक नहीं हुआ पूरा
आपके विचार
पाठको की राय