बिलासपुर । कोटा नगर संघर्ष समिति आम जनता के द्वारा करगीरोड रेलवे स्टेशन में करोना काल से बंद हुये पैंसेजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण यहाँ की आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कोविड करोना केस भी अब कम हो गया ,सभी रेलवे स्टेशन में कोविड नियमों का पालन करते हुए और आम जनता के परेशानियों को दूर करते आम जनता के लिए अब पुन: करगीरोड रेलवे स्टेशन में सभी यात्री ट्रेनो का ठहराव करना चाहिए।
सभी वर्ग में रोजमर्रा करने वाले मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं वहीं कोटा नगर और आसपास के ग्रामीण यहां से बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस,भोपाल पसैंजर,अमरकंटक एक्सप्रेस आदि ट्रेन का प्रति दिन व्यापार विहार बिलासपुर और अन्य जगह रोजी रोजगार के लिए यहाँ से ही जाते हैं ,गौरतलब है कि विगत दो साल से ट्रेन कोविड के कारण बंद होने के कारण दोगुनी भार झेलना पड़ता हैं लगभग सौ रूपये रोज किराया ही लग जा रहा है ऐसे में गरीब परिवार मजदूर वर्ग के लोगों को उनकी द्वारा काम किये रोजी भी नहीं मिल पा रहा है।
वे सभी अभी निजी वाहनों से प्रतिदिन आना जाना करना पड़ता हैं। ट्रेन के ठहराव बंद होने के कारण कोटा के व्यापारी बस स्टैंड,आटो ,रिक्शा चालकों, बस संचालक ,और स्टेशन परिसर, बस स्टेशन, व्यापार में खासा मंदी असर पड़ा हैं। और खासकर कुली लोगों ने अब नया काम करने लगें। कोटा के नगर संघर्ष समिति जनता रेल रोकने आक्रोशति जनताओ के रेलवे आरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के सुरक्षा के चाक चौबंद होने बाद भी नराज नगर वासी रेलवे लाइन रेल रोकने धक्का-मुक्की के साथ रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार समझ कर रेलवे लाइन चले गए थे वहां से रेलवे के और आरपीएफ द्वारा भारी मशक्कत के साथ वहां से आम जनता को हटाया इसके बाद भी घंटो सैकड़ों की संख्या में करगी रोड रेलवे स्टेशन के सामने उग्र धरना प्रदर्शन । काफी देर बाद कोटा नगर की जनता को आंखों से देखते हुए रेलवे के आए हुए उच्च अधिकारियों से बात कर लिखित में आश्वासन लिया के 1 सप्ताह में करगी रोड रेलवे स्टेशन में पुन: विचार कर पूर्व में चल रहे एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की ठहराव हेतु लिखित में एक आवेदन पत्र लिया गया तभी रेल रोको आंदोलन करता शांत हुये,वहीं पुन: अपनी मांग को दोहराया की एक सप्ताह में ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो फिर से ऊपर आंदोलन करके ट्रेन रोको अभियान सभी कोटा नगर के संघर्ष समिति एवं आसपास के ग्रामीण जब तक ट्रेन का ठहराव नहीं हो जाता तब तक रेलवे ट्रैक पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
रेल रोकने नगर संघर्ष समिति के लोग पहुंचे ट्रैक तक
आपके विचार
पाठको की राय