गुजरात :के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पद संभालने के बाद सोमवार को पहली बार प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात की और इसके साथ ही गुजरात में अगले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उन्हें कुछ टारगेट भी दे दिए गए। माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व की तरफ से पटेल को बता दिया गया है कि वे राज्य में लंबित प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करने के साथ ही नौकरशाही में भी सुधार करें ताकि जनता के बीच सरकार की छवि में सुधार हो।

कोरोना महामारी के बीच सरकार के ढुलमुल रवैये को लेकर आलोचनाओं के बाद पटेल को बताया गया है कि कैसे सख्ती से ब्यूरोक्रेसी में बदलाव करके सरकार की ऐसी छवि बनाई जाए जो जनता की सुनती हो।